Selection list released by Chhattisgarh Public Service Commission for total 170 posts of State Service Examination 2021
राज्य सेवा परीक्षा-2021 छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के विज्ञापन संख्या 09/2021/परीक्षा/दिनांक 26/11/2021 प्रकाशन की तिथि 01/12/2021 एवं शुद्धिपत्र संख्या 11/2021/परीक्षा/दिनांक 31/12/2021 (कुल छत्तीसगढ़ शासन के अधीनस्थ विभागों के अंतर्गत विभिन्न 20 सेवाओं के लिए कुल 171 पद विज्ञापित किए गए हैं। State Service Examination-2021 by Chhattisgarh Public Service Commission's advertisement number 09/2021 / examination / date 26/11/2021 date of publication 01/12/2021 and corrigendum number 11/2021 / examination / date 31 /12/ 2021 ( A total of 171 posts were advertised for various 20 services under Chhattisgarh government's subordinate departments.
दिनांक 13/02/2021 को राज्य सेवा प्रारम्भिक परीक्षा-2024 का आयोजन किया गया था तथा विज्ञापित पदों के 15 गुणा अभ्यर्थियों को चिन्हित किया जाना था, परन्तु श्रेणी/उपश्रेणियों के अन्तर्गत योग्य अभ्यर्थियों की उपलब्धता के आधार पर 2565 अभ्यर्थियों को अनन्तिम रूप से चिन्हित किया गया। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2021 की लिखित परीक्षा दिनांक 26, 27, 28 एवं 29 मई 2022 को आयोजित की गई थी। मुख्य परीक्षा के लिखित परीक्षा परिणाम के आधार पर कुल 509 अभ्यर्थियों को अनंतिम रूप से साक्षात्कार के लिए चिन्हित किया गया था। State Service Preliminary Examination-2024 was organized on 13/02/2021 and candidates were to be identified 15 times the advertised posts, but on the basis of availability of qualified candidates under categories/subcategories, 2565 candidates were provisionally identified. Went The written examination of State Service Main Examination-2021 was organized on 26, 27, 28 and 29 May 2022. On the basis of written test result of main examination A total of 509 candidates were provisionally identified for interview.
राज्य सेवा परीक्षा-2021 साक्षात्कार दिनांक 20/09/2022 से 30/09/2022 तक आयोजित किया गया। साक्षात्कार के लिए चुने गए 509 अभ्यर्थियों में से अनुपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या शून्य रही। इस तरह कुल 509 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ। State Service Exam-2021 interview was conducted from 20/09/2022 to 30/09/2022. Out of 509 candidates shortlisted for interview, the number of absent candidates remained zero. Thus a total of 509 candidates were interviewed.
राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2021 की लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में प्राप्त कुल अंकों का मेरिट क्रम। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2021 के कुल 171 पदों के विरूद्ध आवेदकों द्वारा भरे गये पदों की वरीयता के आधार पर एवं 170 पदों पर चयन सूची/पूरक सूची जारी की जा रही है। Merit order of total marks obtained in written examination and interview of State Service Main Examination-2021. On the basis and according to the priority of the posts filled by the applicants, selection list / supplementary list is being issued for 170 posts against the total-171 posts of the State Service Examination 2021 by the Chhattisgarh Public Service Commission, category wise.
सबो पाठक ल जोहार..,
हमर बेवसाइट म ठेठ छत्तीसगढ़ी के बजाए रइपुरिहा भासा के उपयोग करे हाबन, जेकर ल आन मन तको हमर भाखा ल आसानी ले समझ सके...
छत्तीसगढ़ी म समाचार परोसे के ये उदीम कइसे लागिस, अपन बिचार जरूर लिखव।
महतारी भाखा के सम्मान म- पढ़बो, लिखबो, बोलबो अउ बगराबोन छत्तीसगढ़ी।