chhattisgarhi_हास्य नाटक अक्कल बड़े के भइस। दूध मोंगरा, गंडई

अंजोर
0

 

छत्तीसगढ़ी नाचा गम्मत : डॉ. पीसीलाल यादव, गंडई

छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध लोकमंच दूध मोंगरा, गंडई जिला राजनादंगांव की प्रस्तुति- हास्य नाटक अक्कल बड़े के भइस। इस नाटक के लेखक और निर्देशक है डॉ. पीसीलाल यादव।यूट्यूब पर आपने सैकड़ों नाटकों की प्रस्तुति देखे होंगे किन्तु कोई ऐसा पारिवारिक हास्य नाटक नहीं देखे होंगे, ये हम विश्वास के साथ कह सकते है। सोशल मीडिया में आजकल लोग कुछ भी परोस रहे है जिसे घर परिवार के साथ बैठकर देखा भी सकता है। हमें कई दोस्तों ने कमेंट कर कहा कि डबल मिनिंग संवाद और उटपटांग हरकते कर हंसाने वाले वीडियों बहुत हो गये अब कुछ अच्छी चीजे भी आनी चाहिये। लीजिए दोस्तों आज हम आपके लिये साफ सुथरी पारिवारिक हास्य नाटक लेकर आये है अक्कल बड़े के भइस। वैसे तो नाटक की भाषा ठेठ छत्तीसगढ़ी है फिर भी गैर छत्तीसगढ़ी भाषी मित्र भी इंजॉय करेंगे ऐसा विश्वास है। 

NACHA YOUTUBE LINKS :-

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

सबो पाठक ल जोहार..,
हमर बेवसाइट म ठेठ छत्तीसगढ़ी के बजाए रइपुरिहा भासा के उपयोग करे हाबन, जेकर ल आन मन तको हमर भाखा ल आसानी ले समझ सके...
छत्तीसगढ़ी म समाचार परोसे के ये उदीम कइसे लागिस, अपन बिचार जरूर लिखव।
महतारी भाखा के सम्मान म- पढ़बो, लिखबो, बोलबो अउ बगराबोन छत्तीसगढ़ी।

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !