नाचा || NACHA || छत्तीसगढ़ी नाच पार्टी पूर्वा संदेश - कोसमबुड़ा गरियाबंद || गम्मत - ​पतिव्रता नारी

अंजोर
0

छत्तीसगढ़ी नाचा गम्मत : ग्राम - कोसमबुड़ा जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़

नाचा छत्तीसगढ़ की प्राचीन नाट्य विधा जिसमें यहां के कलाकार रात भर कार्यक्रम देते है। उनके टीम में कोई महिला कलाकार नहीं होती अपितु पुरूष ही महिली चरित्र निभाति है। नाचा में महिला कलाकारों को अनेक नाम से जाना जाता है जैसे- नजरिया, नचकारिन, जनाना, परी, डांसर आदि। इन सभी पत्रों की उम्र के अनुसार गम्मत में कार्य​ विभाजन होता है। दो जोकड़ सूत्रधार के रूप में नाचा को आगे बड़ाते जाते है। रातभर के कार्यक्रम में वैसे तो तीन या चार गम्मत दिखाये जाते है जिसमें एक सामाजिक चेतना जगाने वाला भी होता है। गम्मत कोई भी लोगों के मनोरंजन के लिये उसमें हास्य और गीत संगीत की बानगी देखते ही बनता है। इस गम्मत में आज आपके लिये लेकर आये है करम के फूल, जिसमें एक मालिक अपने घर में काम करने वाले बनिहार की सुंदर पत्नी को देखकर उसे पाना चाहता है। बनिहार की पत्नी अपनी जान बचाने के लिये उसके साथ समय बिताने के लिये तैयार हो जाती है किन्तु जैसे उनके पति की जान पर बन आती है तो वह स्त्री अपना पत्नी धर्म का पालन करते हुये पति का साथ देती है तो घमंडी मालिक को कैसे सबक सीखती है बनिहार की पत्नी आप स्वयं देखे इस गम्मत में। ये कलाकार है पूर्व संदेश नाचा पार्टी कोसमबुड़ा गरियाबंद के और संचालक है गिरवर सिंह ध्रुव व उमेश निर्मलकर।

NACHA YOUTUBE LINKS :-

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

सबो पाठक ल जोहार..,
हमर बेवसाइट म ठेठ छत्तीसगढ़ी के बजाए रइपुरिहा भासा के उपयोग करे हाबन, जेकर ल आन मन तको हमर भाखा ल आसानी ले समझ सके...
छत्तीसगढ़ी म समाचार परोसे के ये उदीम कइसे लागिस, अपन बिचार जरूर लिखव।
महतारी भाखा के सम्मान म- पढ़बो, लिखबो, बोलबो अउ बगराबोन छत्तीसगढ़ी।

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !